किसान को दो बेटियों ने टॉप टेन में बनायी जगह

जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सात आईएएस अधिकारी वाले गांव कमरौली में एक ही परिवार की दो सगी बहनों कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी एवं खुशी कुमारी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बिहार में सातवें और दसवें स्थान प्राप्त कर गांव एवं जिला का नाम रोशन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:48 PM

शिवहर: जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सात आईएएस अधिकारी वाले गांव कमरौली में एक ही परिवार की दो सगी बहनों कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी एवं खुशी कुमारी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बिहार में सातवें और दसवें स्थान प्राप्त कर गांव एवं जिला का नाम रोशन किया है. वहीं कमरौली गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी किसान सुनील कुमार गुप्ता एवं गृहिणी प्रतिमा देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी 482 अंक प्राप्त कर बिहार में सातवां और छोटी पुत्री खुशी कुमारी 479 अंक प्राप्त कर बिहार में दसवां स्थान प्राप्त किया है. जिसको लेकर दोनों बहन को चाचा सुरेन्द्र गुप्ता, ग्रामीणों व परिवार जनों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है. मुस्कान एवं खुशी ने इस सफलता का श्रेय दादा- दादी, माता- पिता व विद्यालय के गुरुजनों को दिया है. मुस्कान ने मेडिकल की तैयारी करने एवं खुशी ने इंजीनियरिंग की तैयारी करने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताहै कि कमरौली गांव निवासी दीपक कुमार वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्य सचिव के पद पर हैं.40 वर्ष पूर्व अपूर्व कुमार वर्मा भी बिहार टॉपर थे, जो वे आईएएस बने और कमिश्नर बनकर सेवानिवृत हुए हैं. कमरौली गांव के सात आईएएस अधिकारी चंचल कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मेश्वर प्रसाद वर्मा, सियाराम प्रसाद वर्मा, दीपेश कुमार वर्मा भी आईएएस बनकर देश की सेवा किये हैं.

Next Article

Exit mobile version