किसानों को यंत्र खरीद पर मिलेगा अनुदान, आवेदन शुरू

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों को 75 यंत्रों पर अनुदान मिलेगा. कृषि विभाग ने इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:02 PM

डुमरा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों को 75 यंत्रों पर अनुदान मिलेगा. कृषि विभाग ने इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है. विभाग का मानना है कि किसानों के धान, गेहूं, दलहन व तेलहन के उत्पादन दर में वृद्धि लाने के लिए यंत्रों पर अनुदान दिए जाने पर उत्पादन लागत में कमी आएगी व उत्पाद की गुणवत्ता भी बढ़ेगी. विभाग के अनुसार स्ट्रॉ बेलर, पैडी ट्रांसप्लांटर, हैप्पी सीडर, लेजर लैंड लेवेलर, जीरो टिलेज व पावर टिलर मशीन के उपयोग से गुणात्मक रूप से उत्पादन में वृद्धि हुई है. चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत इस वर्ष किसानों के द्वारा कृषि यंत्रों के क्रय पर 2 करोड़ 40 लाख 45 हजार रुपये अनुदान मद में व्यय किये जायेंगे. कृषि विभाग ने इसके लिए जिले का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. बताया गया है कि छोटे-छोटे कृषि यंत्रों पर 10.4 लाख रुपये तो फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों के लिए 64.08 लाख रुपये बतौर अनुदान व्यय किये जायेंगे. इसी तरह जुताई व बुआई से संबंधित यंत्रों पर 34.60 लाख, कटनी थ्रेसिंग व अन्य से संबंधित यंत्रों पर 92.27 लाख एवं पोस्ट हार्वेस्ट व उद्यान से संबंधित विभिन्न यंत्रों पर 34.60 लाख रुपये व्यय किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version