सीतामढ़ी में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो कांटा चौक फोरलेन के पास शुक्रवार की शाम उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र की कुचल कर मौत हो गयी. दुर्घटना में स्कॉर्पियो भी सड़क किनारे पलट गयी, जिसमें सवार होमगार्ड का जवान जख्मी हो गया.
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो कांटा चौक फोरलेन के पास शुक्रवार की शाम उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र की कुचल कर मौत हो गयी. दुर्घटना में स्कॉर्पियो भी सड़क किनारे पलट गयी, जिसमें सवार होमगार्ड का जवान जख्मी हो गया. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में आठ बोरा शराब लदी थी. पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ लोगों ने एक बोरा शराब गायब कर दिया. सूचना पर पहुंचे नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव व नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना सशस्त्र बल के साथ सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया. जांच के बाद चिकित्सक ने बाइक सवार पिता व पुत्र को मृत घोषित कर दिया.
वहीं अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मृतक की पहचान बाकी सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशोर राय व उनका पुत्र 39 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में उत्पाद विभाग में कार्यरत होमगार्ड जवान व पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी हरिश्चंद्र राम शामिल हैं. सदर अस्पताल में आये मृतक के बड़े भाई पवन कुमार ने बताया कि पिता व भाई लड़की के शादी के लिए सुबह 11 बजे घर से बाइक से सीतामढ़ी आये थे. पांच बजे के आसपास मालूम हुआ कि घर आने के दौरान पिता व भाई का एक्सीडेंट हो गया है.
उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग के लोग छापेमारी कर बोलेरो से भिट्टामोड़ के तरफ से डुमरा लौट रहे थे. वहीं बाइक सवार पिता व पुत्र डुमरा से सोनबरसा अपने घर जा रहे थे. फोरलेन कांटा चौक के पास बोलेरो व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. मृतक पिता व पुत्र मनरेगा जॉब कार्डधारी थे. पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने पिता-पुत्र की मौत पर गहरी संवेदना जतायी है. मृतक मनोज कुमार दो पुत्र व चार पुत्री का पिता था. सदर अस्पताल में परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.