3.2 किलो गांजे के साथ पिता गिरफ्तार व पुत्र फरार
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में थाना पुलिस की टीम ने रविवार को बसंत जगजीवन टोले गढ़वा में छापेमारी कर 3.2 किलो गांजा जप्त कर लिया है.
पुरनहिया : पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में थाना पुलिस की टीम ने रविवार को बसंत जगजीवन टोले गढ़वा में छापेमारी कर 3.2 किलो गांजा जप्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस टीम ने तस्कर के पिता मोहन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा से कार्यालय को प्राप्त पत्र के आलोक में चंदन कुमार पांडेय के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 3.2 किलो गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा को जप्त करते हुए मोहन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी चंदन कुमार पांडेय मौके से फरार हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध पुरनहिया थाना द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक आरती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है