सीतामढ़ी व शिवहर जिले में महसूस हुआ भूकंप का झटका

मंगलवार की सुबह करीब 6.35 बजे जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया. जानकारों के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता सीतामढ़ी व शिवहर जिले में 5.6 के आसपास रही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:31 PM

सीतामढ़ी -शिवहर. मंगलवार की सुबह करीब 6.35 बजे जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया. जानकारों के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता सीतामढ़ी व शिवहर जिले में 5.6 के आसपास रही. हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. भूकंप का झटका महसूस होते ही दहशत में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर खुले मैदान में आ गये. यह झटका लगभग 10 सेकेंड के आसपास रहा. आफ्टर शॉक को लेकर लोग कुछ देर तक घरों से बाहर ही रहे. शहरी क्षेत्र में घरों में आलमीरा, सिलिंग फैन हिलने लगा. पलंग और चौकी पर सोये लोगों को भी भूकंप का यह झटका महसूस हुआ. जिले के मेजरगंज, सुप्पी, रीगा, बथनाहा, सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, परसौनी, बैरगनिया व शिवहर जिला समेत अन्य कई जगहों से लोगों ने भूकंप का झटका महसूस होने की सूचना दी. सुप्पी प्रखंड के छौरहियां निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वे कुर्सी पर बैठे थे कि अचानक चक्कर आने जैसा महसूस हुआ. तब पता चला कि यह भूकंप का झटका था. शहर के कोट बाजार निवासी बबीता देवी ने बताया कि वह सुबह किचेन में चाय बना रही थी, तभी झटका जैसा महसूस हुआ तथा वह बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गयी. बताया जा रहा है कि भूकंप का यह केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. मालूम हो कि 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था. इससे नेपाल में भारी पैमाने पर जान माल का नुकसान पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version