रीगा. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर पकड़ी गांव स्थित आम के बगीचा से नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बाइक छोड़कर पुरुष तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस टीम ने मौके से 60 बोतल सौंफी शराब बरामद की है. गिरफ्तार महिला की पहचान गांव के सियाराम सहनी की पत्नी मुरली देवी के रुप में की गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे पुअनि कमलानंद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पकड़ी गांव स्थित आम के बगीचा में शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना पर तत्काल छापेमारी कर शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उफरौलिया गांव में दरवाजे से बाइक चोरी, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव के एक दरवाजे से बाइक की चोरी हो गयी. इस संबंध में मोतीलाल महतो के पुत्र राजीव कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया है कि प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक (बीआर 30एस 4346) दरवाजे पर लगाकर खाना पीना खाकर सो गया. सुबह जगने पर देखा दरवाजे पर बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन की, परंतु बाइक नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है