सोनबरसा (सीतामढ़ी). इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन व स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को सहोरवा गांव के पास पिलर संख्या 319/1 के समीप घर में छापेमारी कर चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव के वार्ड नंबर 16 निवासी रवींद्र ठाकुर की पत्नी उमा देवी के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर सह सहायक सेनानायक पवन खराटे ने बताया कि तस्कर के पास से 1.856 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहोरवा गांव में एक घर में छुपाकर चरस इकट्ठा कर बाहर भेजने की फिराक में है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के घर से प्लास्टिक के पैकेट में रखा चरस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जब्त चरस की अनुमानित कीमत करीब नौ लाख बतायी जा रही है. कार्रवाई दल में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक पड़मार सिंह, थाना के पुअनि अवध किशोर राम व सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है