23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व तोड़फोड मामले की जांच शुरू, दो पुलिसकर्मी निलंबित

जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन (सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड) पर बीते गुरुवार की देर शाम रक्सौल से मुंबई जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस (12545 अप)

सीतामढ़ी/पुपरी. जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन (सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड) पर बीते गुरुवार की देर शाम रक्सौल से मुंबई जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस (12545 अप) में चढ़ने को लेकर दो यात्री पक्षों में हुई मारपीट मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, रेल पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ने प्राप्त वीडियो के आधार पर इस घटना में शामिल दोनों पुलिसकर्मी प्राअनि दयानंद पासवान एवं सिपाही गोरेलाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मियों को रेल पुलिस केंद्र, मुजफ्फरपुर वापस किया गया है. इसको लेकर राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला, मुजफ्फरपुर की ओर से प्रेेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि सीतामढ़ी जीआरपी थाना द्वारा रेल मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12545 अप में दो पक्षों के बीच अपने-अपने व्यक्ति को चढ़ाने के क्रम में भीषण मारपीट होने लगी. आगे बताया कि वहां बीच बचाव करने पहुंचे वहां अपराध केंद्र पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी से ही एक पक्ष उलझ गया एवं बदसलूकी एवं मारपीट करने लगा. जिसके जवाब में इनके द्वारा भी बल प्रयोग किया गया. इस क्रम में यह पक्ष एवं पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं. इस घटनाक्रम के कुछ वीडियो भी प्राप्त हुए हैं, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी सादे लिवास में कुछ लोगों पर बल प्रयोग करते दिख रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल डीएसपी समस्तीपुर को तत्काल पूरी घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, जांच के उपरांत दोषी पक्ष पर उचित एवं सत्य विधि-सम्मत कार्यवाही की जाएगी. इधर, इस घटना को लेकर डीआरएम, समस्तीपुर के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार, एओएम आरके सिन्हा, एसीएम राजेश कुमार की टीम स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि रात में घटी घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि इस घटना में मो फुरकान बुरी तरह घायल हो गया है. एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें