27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का पोल लगा किसी के खेत में, 33 हजार का बिल मिला किसी और को

रून्नीसैदपुर प्रखंड के टिकौली गांव के किसान देवेंद्र कुमार ने पीजीआरओ सदर के यहां एक वाद दायर किया है. उन्होंने वाद के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की है.

सीतामढ़ी. बीच-बीच में ऐसी शिकायतें सामने आती रहती है कि बिजली का मीटर निर्गत हुआ किसी और के नाम और उसे लगा दिया गया किसी के यहां. कुछ इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. उक्त मामले को लेकर रून्नीसैदपुर प्रखंड के टिकौली गांव के किसान देवेंद्र कुमार ने पीजीआरओ सदर के यहां एक वाद दायर किया है. उन्होंने वाद के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की है. — क्या है यह पूरा मामला दायर वाद में कुमार ने कहा है कि वर्ष 2019 में प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगी थी, जिसमें पोल को गाड़ने के लिए आवेदन किया था. पोल लगने के बाद मोटर जा कनेक्शन लेते. इस बीच, विभाग द्वारा उनके नाम से मीटर निर्गत कर दिया गया, लेकिन उक्त मीटर किसी और के यहां लगा दिया गया है. कुमार ने कहा है कि उक्त मीटर का उपयोग कोई और कर रहा है, पर बिल उनके नाम से निर्गत कर उन्हें भेजा जा रहा है. — खेत में नही लगा पोल कुमार ने पीजीआरओ से शिकायत की है कि उनके खेत में न पोल लगा है और न वे मोटर ही लगा सके है. उन्होंने इसकी जांच करा कर गलत बिजली बिल से मुक्ति दिलाने की मांग की है. वाद में बिजली बिल भी संलग्न किया है. उक्त बिल 33 हजार 370 रुपये का है. यह बिल 13 सितंबर 2023 तक का है. बॉक्स में: — सुधार के बाद घटा 14066 रुपया इधर, डुमरा प्रखंड के गिरमिशानी गांव के नेबई साह को भी गलत बिल मिल गया था. हालांकि विभाग ने बिल में सुधार कर दिया है. खास बात यह कि विभाग से शिकायत करने के बाद साह ने पीजीआरओ सदर के यहां वाद दायर किया था. तब जाकर उनके बिल में सुधार संभव हो सका है. सहायक अभियंता ने रिपोर्ट कर पीजीआरओ को जानकारी दी है कि 14066 रुपये का सुधार कर अब 27357 रुपये का बिल निर्गत कर दिया गया है. पूर्व में 41433 रुपये का बिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें