जविप्र विक्रेता के विरुद्ध खाद्यान्न गबन की प्राथमिकी

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर एक रद्द जनवितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:14 PM

रून्नीसैदपुर. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर एक रद्द जनवितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि एसडीओ सदर के द्वारा वितरण में अनियमितता के आरोप में प्रखंड के मानिक चौक उत्तरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता संजय कुमार की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया. एसडीओ सदर ने उक्त दुकान को उसी पंचायत के नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता निर्मल कुमार ठाकुर के दुकान से संबद्ध करते हुए रद्द जन वितरण प्रणाली विक्रेता संजय कुमार को दुकान का पाॅश मशीन, चार्जर, आइरिस एवं ई पाॅश पर प्रदर्शित खाद्यान्न संबद्ध जन वितरण प्रणाली विक्रेता निर्मल कुमार ठाकुर को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version