बिजली चोरी मामले में सात के विरुद्ध प्राथमिकी
कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को स्थानीय थाना में विद्युत चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मेजरगंज. कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को स्थानीय थाना में विद्युत चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मरपा सिरपाल गांव निवासी शिवशंकर साह की पत्नी चंद्रकला देवी, सुरेश साह, रमेश पासवान, इंदल ठाकुर, राहुल कुमार तथा रतनपुर गांव के अशोक कुमार व अखिलेश कुमार को आरोपित किया है. आरोपितों के विरुद्ध मीटर बायपास कर तथा अवैध रूप से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करने का आरोप लगाया गया है. पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी
रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने 15 वर्षीया नाबालिग पुत्री के अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें भवदेपुर गांव निवासी शिवजी सहनी की पत्नी चंपा देवी, पुत्री तेतरी देवी, पुत्र रामजी सहनी एवं गुड्डू सहनी को आरोपित किया है. बताया है कि उसकी पुत्री को गलत नीयत से भगाकर ले गया है. शिवजी सहनी की पुत्री तेतरी देवी जालंधर में रहती है. उक्त लोग मेरी पुत्री को वहीं ले गये हैं. बीती रात खाना खाकर घर में सो रही थी. जगने के बाद देखा वह घर में नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है