19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला समेत तीन पर मारपीट की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के रामपुर पच्चासी गांव निवासी सुधीर सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज गयी है, जिसमें राम छबीला राय, नीलम देवी व मीरा कुमारी को आरोपित किया गया है.

पुपरी. थाना क्षेत्र के रामपुर पच्चासी गांव निवासी सुधीर सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज गयी है, जिसमें राम छबीला राय, नीलम देवी व मीरा कुमारी को आरोपित किया गया है. आरोप लगाया है कि अभियुक्तों द्वारा उसके घर पर ईंट-पत्थर फेंके जा रहे थे. पत्नी द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपितों द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. प्रशिक्षु दारोगा पर रोड़ेबाजी मामले में केस दर्ज, एक गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला दरोगा सुप्रिया कुमारी ने केस के अनुसंधान के क्रम में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का देने के आरोप में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें थाना अंतर्गत रामपुर पच्चासी गांव निवासी राम छबीला राय, नीलम देवी, अंजली कुमारी व मीरा कुमारी को आरोपित किया है. आरोपितों पर इंट-पत्थर भी बरसाने का आरोप लगाया गया है, जिसमें महिला दरोगा को चोट आयी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपित राम छबीला राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें