आदर्श आचार संहिता उल्लघंन में तीन पर प्राथमिकी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लघंन मामले में नगर थाना में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:03 PM

शिवहर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लघंन मामले में नगर थाना में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को भगवानपुर भेली गांव में अज्ञात शिवनाथ ठाकुर पिता स्व. रामपुकार ठाकुर के घर पर भाजपा के कमल के फुल का दिवाल लेखन पोस्टर लगाने के विरुद्ध में शिवहर सीओ अनामिका कुमारी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के औराई पोखर मोहल्ला स्थित मुजफ्फरपुर पथ से उत्तर हनुमान मंदिर के पास शिवहर निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता स्व. जितेंद्र कुमार की जमीन पर स्टेंड में होल्डिंग पोस्टर लगा था.जिसमें लिखा था कि एक बार मोदी सरकार व भाजपा के कमल का फुल और नरेंद्र मोदी का फोटो लगा हुआ था.तथा मुजफ्फरपुर के हरिसाहवा चौक स्थित तारकेश्वरी मार्केट के एड नेटवर्क अनिल कुमार ने शिवहर निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता स्व. जितेंद्र कुमार के जमीन पर स्टेंड होल्डिंग लगाने का एग्रीमेंट किया था.जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version