बिजली चोरी मामले में दो के विरुद्ध प्राथमिकी
विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान के अंतर्गत सोनबरसा टोला में छापेमारी कर महेंद्र पासवान के पुत्र सुनील कुमार को विद्युत
पुपरी. विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान के अंतर्गत सोनबरसा टोला में छापेमारी कर महेंद्र पासवान के पुत्र सुनील कुमार को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ लिया गया. इस संबंध में बताया गया कि विद्युत ऊर्जा चोरी से विभाग को 5562 रुपया राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी है. वहीं, देवी पासवान के पुत्र गौतम पासवान के द्वारा भी विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी. जिससे विभाग को 25130 राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी है. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता रवि भूषण के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सुनील कुमार एवं गौतम पासवान को नामजद आरोपी बनाया गया है. आपसी विवाद में महिला समेत दो को जख्मी किया
पुपरी. थाना क्षेत्र के बिरौली व पुपरी गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बिरौली निवासी सोनाली कुमारी व पुपरी निवासी संतोष महतो को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी संतोष महतो को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.120 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
चोरौत. थाना क्षेत्र के चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी अशोक साह की पत्नी ललिता देवी ने स्व महेंद्र साह के पुत्र विक्की साह, सुंदर साह एवं विक्की साह की पत्नी सविता देवी को आरोपित करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया है. आवेदन में डायन का आरोप लगाकर मारपीट करने, गले से मंगलसूत्र छीनने तथा बचाने आयी पुत्री की भी पिटाई का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है