23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर प्राथमिकी

प्रखंड क्षेत्र के बगाही रामनगर व मधौलशानी पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधन के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है.

रून्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के बगाही रामनगर व मधौलशानी पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधन के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. रून्नीसैदपुर के सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी सुरेंद्र महतो के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में बगाही रामनगर पैक्स के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह एवं पैक्स प्रबंधक कौशल सिंह के पुत्र बालमुकुंद कुमार को आरोपित किया गया है. वहीं, मधौलशानी पैक्स के अध्यक्ष रविशंकर सिंह व पैक्स प्रबंधक जयशंकर प्रसाद को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि बगाही रामनगर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधन के द्वारा कुल 1732 क्विंटल धान का क्रय किया गया. समिति के ऊपर ब्याज सहित कुल 38 लाख 85 हजार 121 रुपये बकाया है, जो सरकारी राशि है. वहीं, मधौलशानी पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधन के द्वारा कुल 1299 क्विंटल धान का क्रय किया गया. दिनांक नौ अप्रैल तक समिति के कैस क्रेडिट खाता में स्टेटमेंट के अनुसार समिति के ऊपर ब्याज सहित कुल 29 लाख 29 हजार 134 रुपये बकाया है, जो सरकारी राशि है. बताया गया है कि राज्य खाद्य निगम सीतामढ़ी को निर्धारित अवधि 31 जुलाई 2024 तक सीएमआर की आपूर्ति करना है, किंतु नौ अप्रैल तक दोनों पैक्स के सीएमआर की आपूर्ति शून्य है. दिनांक नौ अप्रैल को भौतिक सत्यापन में दोनों पैक्स में धान की मात्रा शून्य पायी गयी है, जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा धान बेच दिया गया है व सीएमआर की आपूर्ति नहीं कि जा रही है. उक्त दोनों समिति के द्वारा धान बेच देना, धान के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति नहीं करना सरकारी राशि का गबन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें