24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस चालक व संचालक पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी

गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक गांव निवासी मो अब्दुल सत्तार के पुत्र मो मुस्तकीम ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक गांव निवासी मो अब्दुल सत्तार के पुत्र मो मुस्तकीम ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने एक निजी विद्यालय के बस चालक एवं विद्यालय के संचालक को आरोपित किया है. कहा है कि विगत 23 जुलाई को उनका पुत्र मो राजा परोस के धनहारा स्थित बीएड कॉलेज से वापस अपने घर लौट रहा था. धनहारा मानिकचौक के बीच डीपीएस स्कूल लगमा की एक बस (बी आर 60 पी ए 4498) के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से बस चलाते हुये आया और उनके पुत्र को ठोकर मार दिया तथा कुचल कर हत्या का प्रयास किया. मेरा पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर मैं मौके पर पहुंचा तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से अपने जख्मी पुत्र को स्थानीय एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिये भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेरे पुत्र की स्थिति नाजुक देख उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया. जहां एक निजी नर्सिंग होम में अपने पुत्र को भर्ती कराया. करीब तीन दिन के बाद मेरे पुत्र की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है. इस संबंध में पिछले दिनों जब यह विद्यालय के संचालक डाॅ वरूण कुमार से मिलने गये तो वहां संचालक के द्वारा उसे धक्का मार कर उन्हें बाहर कर दिया गया. उसने आरोप लगाया है कि विद्यालय के संचालक के सह पर जानबूझकर बस चालक के द्वारा उसके पुत्र की हत्या का प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें