कार्यपालक सहायक के आवेदन पर बाइक चोरी की प्राथमिकी

प्रखंड मुख्यालय के रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक व बेलसंड थाना

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:58 PM

रुन्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय के रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक व बेलसंड थाना क्षेत्र के भटकौलिया गांव निवासी सोनेलाल बैठा के पुत्र राहुल कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदक ने बताया है कि गत 15 जुलाई को वे अपनी बाइक नंबर बीआर 30 भी -3388 जो उनके पिता सोनेलाल बैठा के नाम से निबंधित है से प्रखंड कार्यालय पहुंचे व मुख्य द्वार पर बाइक खड़ी कर कार्यालय में गये. कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. मोबाइल दुकान से तीन लाख की चोरी की प्राथमिकी दर्ज सुप्पी. थाना क्षेत्र के मनियारी बाजार स्थित मोबाइल दुकान रंजन कुमार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया गया है कि वे सोमवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये. मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर पता चला कि करीब तीन लाख की कीमती सामग्री एवं गल्ला से नगद 9 हजार गायब है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज सुप्पी. थाना क्षेत्र के दादन चौक वार्ड नंबर 10 निवासी राम किशोर महतो के आवेदन पर स्थानीय थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया गया है कि गत सोमवार की रात दरवाजे पर बीआर 06डीके 1732 नंबर की बाइक खड़ी कर सोने चले गये. सुबह बाइक गायब थी. थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मां के आवेदन पर पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी सुप्पी. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत लड़की का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित के मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया गया है कि 18 जून को उसकी पुत्री सामान खरीदने मनियारी बाजार गई थी जो अब तक घर नहीं लौटी है. मामले में थाना क्षेत्र के बोखटा गांव निवासी अघनू पासवान के पुत्र हरेंद्र पासवान, हरेंद्र पासवान के पुत्र पिंटू पासवान एवं मिट्ठू पासवान को आरोपित किया गया है. कहा है कि आरोपितों द्वारा उसके पुत्री को शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया है. थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की की अपहरण मामले में हसनपुर बरहरवा पंचायत के रघुनाथपुर गांव निवासी शशि कुमार को आरोपित किया गया है. पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 15 जुलाई उनकी पुत्री स्कूल जाने के लिए घर से निकली, पर अब तक लौट कर घर नहीं पहुंची है. उनके स्तर से काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. जानकारी मिली कि उसी दिन से आरोपी भी अपने घर से फरार है. फरार आरोपी गिरफ्तार सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार शाम नगर स्थित एसएच 87 पर आर्म्स एक्ट मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी उदय शंकर सिंह के पुत्र शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाइक चोरी की प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के भहमा गांव निवासी संतोष कुमार पासवान के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया गया है कि उसने अपनी एचडी डीलक्स बाइक घर में लगाकर रखा था. 16 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई है. 30 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय मध निषेध थाना की पुलिस ने सुरसंड के लोहा पुल बिंद टोली में 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लोहा पुल बिंद टोली निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई है. पुलिस बाइक व शराब को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जमादार रजत कुमार चौधरी के बयान पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version