चिकित्सक व उनकी पत्नी पर जालसाजी की प्राथमिकी
छात्र को मेडिकल में नामांकन के नाम पर एक चिकित्सक व उसकी पत्नी द्वारा 25 लाख रुपये ठगी करने के मामले में आवेदन देने के एक माह बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
परिहार (सीतामढ़ी. छात्र को मेडिकल में नामांकन के नाम पर एक चिकित्सक व उसकी पत्नी द्वारा 25 लाख रुपये ठगी करने के मामले में आवेदन देने के एक माह बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता थाना क्षेत्र के कोईरिया पिपरा गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह की पत्नी रश्मि सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बेला थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी डा सुशील कुमार एवं पत्नी मंदिरा देवी को आरोपित किया है. — क्या है पूरा मामला. आवेदन में रश्मि सिंह ने बताया है कि अपने पुत्र प्रशांत कुमार का मेडिकल में नामांकन कराने का मशवरा पूर्व से परिचित परिहार मछली बाजार स्थित कल्याण क्लिनिक के संचालक बेला थाना के विशनपुर निवासी सुशील कुमार के पास गई. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कई परिचित के प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल होने, जिससे आसानी से मेडिकल में नामांकन होने की बात कही. साथ ही एडमिशन व कॉलेज डेवलपमेंट का खर्च लेने की बात बताई. इस प्रकार डा सुशील व पत्नी मंदिरा देवी के बातों पर विश्वास कर उसके खाते में छह लाख सताईस हजार व नकद 18 लांख 75 हजार रुपये ले लिया. बेटे का एडमिशन होता न देख पीड़ित पैसा वापसी का दबाव बनाने लगी. बाद में डा सुशील द्वारा दो चेक भी दिया और बोला जब खाता में पैसा आ जाएगा तब बोलेंगे, तब निकाल लेना. लेकिन आज तक यह पैसा नहीं वापस किया. इससे यही लगता है कि डॉक्टर की नीयत पहले से ही पैसा ठगने की थी. इस प्रकार धोखा देकर भारी रकम की ठगी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है