24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर जिला निवासी पर ट्रक बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ गांव निवासी युगल किशोर साह के पुत्र विजय कुमार गुप्ता ने धोखाघड़ी को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ गांव निवासी युगल किशोर साह के पुत्र विजय कुमार गुप्ता ने धोखाघड़ी को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवार किशुनपुर गांव निवासी रामू चौधरी के पुत्र पवन कुमार को आरोपित किया है. कहा कि पूर्व से परिचित आरोपित पवन कुमार द्वारा अपनी एक ट्रक को बेचने का प्रस्ताव उन्हें दिया गया. जिसकी कीमत 25. 50 लाख रुपया तय की गयी. प्रस्ताव को स्वीकार कर उन्होंने 26 जुलाई 2024 को पवन कुमार को उपरोक्त ट्रक की खरीदी के लिये बतौर अग्रिम राशि के रूप में आठ लाख रुपये नकद भुगतान दिया. पुनः उनके द्वारा पवन कुमार के बैंक खाता में निफ्ट के माध्यम से सात लाख रुपये का भुगतान किया. उसके बाद उन्होंने कई बार आरोपित को शेष राशि लेकर ट्रक सौंप देने का अनुरोध किया, किंतु वह अनसुना व टालमटोल करता रहा. विजय कुमार के अनुसार उन्होंने मजबूरन अपने अधिवक्ता के माध्यम से आरोपित को वैधानिक सूचना भी डाकघर के माध्यम से भेजा, किंतु उक्त सूचना का तमिल नहीं किये जाने के कारण वह वापस लौट आया. आरोप लगाया है कि पवन कुमार के द्वारा एक साजिश के तहत सब्जबाग दिखाकर अमानत में ख्यानत कर उनसे रुपया की ठगी कर ली गयी है. अब न तो उन्हें ट्रक ही दिया जा रहा है और उनसे लिया गया रुपया ही आरोपित के द्वारा उन्हें वापस किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें