दो गुटों के बीच मारपीट मामले की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में दो गुटों में विवाद में मार

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:53 PM

बेला. थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में दो गुटों में विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर दोनों गुटों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम गुट के सद्दाम अंसारी ने शिवजी साह, नीतीश कुमार, सावन कुमार एवं दिनेश साह को नामजद किया है. दूसरे गुट के शिवजी साह ने सद्दाम अंसारी, नजाम अंसारी, नेयाज अंसारी, गुलाम मुस्तफा अंसारी एवं सफी अहमद उर्फ हलचल बिहारी को नामजद किया है. लड़की के अपहरण मामले का आरोपित गिरफ्तार

रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात एक गांव में नाबालिक लड़की के अपहरण के दर्ज एक मामले में आरोपित हुसैनपुर गांव निवासी देवेंद्र कुंवर के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में लडकी के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version