फाइनेंस कर्मी से 80 हजार कैश लूट मामले में प्राथमिकी
नगर थाने में लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सीतामढ़ी. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सीओ राकेश कुमार के आवेदन पर नगर थाने में लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि खैरवी के तीन-चार गांव से करीब 80 हजार रुपये लेकर बाइक से बरियारपुर स्थित एयरटेल फाइनेंस कंपनी के शाखा में जमा कराने जा रहे थे. इसी बीच बिना नंबर की ब्लू अपाचे बाइक पर सवार मुंह ढके तीन युवकों ने पीछे से बरियारपुर चौक के पास टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से बाइक के साथ सड़क पर गिर गये. तब एक युवक कनपटी पर पिस्तौल सटाकर पॉकेट से हजार रुपये निकाल लिया. बाद में पीछे के पाकेट से पर्स निकाल लिया. पर्स में 500 रुपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड भी था. बाद तीनों युवक दोस्तपुर की तरफ बाइक से निकल भागा. बाद में एयरटेल के संचालक संतोष कुमार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज करा कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है