फर्जी क्लीनिक सील मामले में प्राथमिकी

जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कुमार चौक के पास फर्जी निजी क्लीनिक में 22 अगस्त की देर रात इलाज के क्रम में महिला की मौत मामले में 23 दिनों बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 7:55 PM

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कुमार चौक के पास फर्जी निजी क्लीनिक में 22 अगस्त की देर रात इलाज के क्रम में महिला की मौत मामले में 23 दिनों बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डुमरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में फर्जी आरबीएम पोली क्लिनिक के संचालक व कर्मी को आरोपित किया गया है. हालांकि जहां घटना हुई है, वह संजय चौक पर अवस्थित है, लेकिन प्राथमिकी में उक्त जगह को कुमार चौक अंकित किया गया है, जो चर्चा का विषय है. मालूम हो कि 22 अगस्त की आधी रात इलाजरत जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी थी. इसके अगले सुबह परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया था. मृतका उर्मिला देवी (22 वर्ष) डुमरा थाना क्षेत्र के सीमरा गांव निवासी उमाशंकर राय की पत्नी थी. डुमरा सीओ डॉली कुमारी, डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार व थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की मौजूदगी में फर्जी क्लीनिक को सील किया गया था. चाकू मारकर हत्या मामले में प्राथमिकी, आरोपी गिरफ्तार बेलसंड. थाना क्षेत्र के कंसार गांव निवासी विजय सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि विजय अपने ही ग्रामीण जयकिशोर चौधरी को शराब के नशे में चाकू मार दिया था, जिसमें इलाज के दौरान जयकिशोर की मौत हो गयी थी. मृतक की पत्नी सरस्वती देवी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें विजय सहनी को आरोपित किया था. 160 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को 160 बोतल अंग्रेजी व सौंफी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कोदरकट गांव निवासी सिकंदर पटेल के पुत्र रौशन कुमार पटेल, परमेश्वर महतो के पुत्र राजू कुमार एवं नरौली गांव निवासी देवनारायण महतो के पुत्र राम विनय महतो के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version