सुरसंड. वीरपुर मलाही गांव स्थित राजकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज के समीप मठ की जमीन को लेकर रविवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग में जख्मी हुए वीरपुर वार्ड संख्या तीन निवासी शंभु राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मुखिया समेत 20 लोगों को आरोपित किया गया है. वादी ने कहा है कि वह पाॅलिटेक्निक काॅलेज के समीप गोलीबारी में जख्मी हुए वीरपुर वार्ड संख्या एक निवासी शिवशंकर सदा समेत अन्य लोगों के साथ जमीन की मापी करा रहा था. इसी बीच वीरपुर निवासी पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय, आमोद राय, भूषण राय, धनंजय राय, मृत्युंजय राय, वंदना देवी, रामजी रावत, करण कुमार, कुंदन कुमार, कंचन देवी, कंचन देवी की छोटी पुत्री, हरिशंकर प्रसाद, कुंजन कुमार, कुणाल राय, बीमा देवी व हरिशंकर प्रसाद की बेटी हरबे हथियार व पिस्टल के साथ वहां पहुंचा और शंभू राय व शिवशंकर सदा को कहा कि तुम दोनों के चलते नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर, सरकारी जमीन व मंदिर का संपत्ति पर कब्जा नहीं कर पा रहे हैं. रामजी रावत, करण कुमार, आमोद राय व सुरेंद्र राय ने अपने हाथ में रखे पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें शंभु राय के सीना में एक व शिवशंकर सदा को दाहिने कमर में एक व बायां घुटना में दो गोली लगा. गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर गए. दोनों को मरा समझकर सभी आरोपी वहां से चले गए. फायरिंग के बाद जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे व दोनों जख्मी को इलाज के लिए सुरसंड ले जा रहे थे. इसी बीच वीरपुर मध्य विद्यालय के समीप आरोपी करण कुमार, आमोद राय व कुंजन कुमार ने पुनः पीछा कर घेर लिया व अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. दोनों जख्मी के साथ ही इलाज कराने ले जा रहे लोग भी छुपकर अपनी जान बचायी व किसी तरह सुरसंड सीएचसी पहुंचे. वादी ने जेल में बंद मुखदेव राय, कृष्णा देवी व सिंधु राय को भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए नामजद किया है. इधर, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. सभी आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही घटना में दोषी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है