मोनू हत्याकांड में दोस्त के बयान पर प्राथमिकी
सुल्तानपुर निवासी राहुल वर्मा के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुपरी. शुक्रवार की रात कार से बारात जा रहे रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर निवासी संजय गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार उर्फ मोनू की हत्या मामले में सुल्तानपुर निवासी राहुल वर्मा के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बताया गया है कि दोस्त के शादी में पांच दोस्त के साथ कार से बारात जा रहा था. इसी क्रम में जलालपुर बैगरी के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधी ओवरटेक कर कार को पिस्टल के बल पर रोककर गोलीबारी करने लगा. राहुल वर्मा के पास से रुपया व मोबाइल छीन लिया. अपराधी द्वारा चलायी गयी तीन गोली आलोक कुमार को लगी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि घटना गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. सभी बिंदु पर जांच कर अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. अतिशीघ्र इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा. बताया गया है कि आलोक अपने दोस्त घघरी निवासी प्रत्येक कुमार की शादी में अपने चार पहिया वाहन से चोरौत बारात जा रहा था. पुपरी से आगे निकलते ही जलालपुर बैगरी गांव के समीप निर्माणाधीन 527सी सड़क पर पुल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधी गाड़ी को रूकवाकर अंधाधुंध गोली चलाने लगा, जिसमें उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है