24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर की गोली मारकर हत्या मामले में प्राथमिकी

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में हुए गोलीकांड में स्व सुकलु सिंह की पत्नी सीता देवी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रीगा. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में हुए गोलीकांड में स्व सुकलु सिंह की पत्नी सीता देवी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लिखा है कि बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 12 बजे ग्रामीण भोला सिंह, केवल सिंह, देवेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह द्वारा हमारे 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, जो अपने घर के बरामदे पर सोया हुआ था, उक्त आरोपितों में से भोला सिंह ने सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी. इसमें सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लूट व छिनतई कांड का आरोपित गिरफ्तार

बैरगनिया. थाने की पुलिस ने सोमवार को नगर के गांधीनगर मोहल्ले में छापेमारी कर पूर्व के लूटपाट व छिनतई मामले के आरोपित रौनक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह गांधीनगर निवासी महेंद्र पासवान का पुत्र है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि छह दिसंबर 2023 को भारत फाइनेंशियल कंपनी के दो कर्मचारियों से पताही गांव के झाकर टोला के पास 1.89 लाख रुपये लूट मामले में वह आरोपित था.

बेलसंड में देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार

बेलसंड. थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम सिरोपट्टी गांव में छापेमारी कर देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रमेश राम, सिरोपट्टी गांव का ही रहनेवाला है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने इसकी पुष्टि की है. आर्म्स अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें