किशोर की गोली मारकर हत्या मामले में प्राथमिकी
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में हुए गोलीकांड में स्व सुकलु सिंह की पत्नी सीता देवी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रीगा. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में हुए गोलीकांड में स्व सुकलु सिंह की पत्नी सीता देवी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लिखा है कि बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 12 बजे ग्रामीण भोला सिंह, केवल सिंह, देवेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह द्वारा हमारे 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, जो अपने घर के बरामदे पर सोया हुआ था, उक्त आरोपितों में से भोला सिंह ने सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी. इसमें सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लूट व छिनतई कांड का आरोपित गिरफ्तार
बैरगनिया. थाने की पुलिस ने सोमवार को नगर के गांधीनगर मोहल्ले में छापेमारी कर पूर्व के लूटपाट व छिनतई मामले के आरोपित रौनक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह गांधीनगर निवासी महेंद्र पासवान का पुत्र है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि छह दिसंबर 2023 को भारत फाइनेंशियल कंपनी के दो कर्मचारियों से पताही गांव के झाकर टोला के पास 1.89 लाख रुपये लूट मामले में वह आरोपित था.बेलसंड में देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है