रून्नीसैदपुर. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शशि कुमार द्वारा एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक के पद पर पदस्थापित जयनारायण सिंह के विरुद्ध गबन की एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि खाद्य निगम के जिला कार्यालय की ओर से गठित संयुक्त जांच दल के द्वारा विगत छह मई 2024 को रून्नीसैदपुर गोदाम की जांच की गयी. टीपीडीएस गोदाम रून्नीसैदपुर के प्रारंभिक भंडार पंजी की जांच के क्रम में विभिन्न योजनाओं का भंडार पंजी के अनुसार गेहूं 9460 बोरा में 4740 क्विंटल एवं चावल 14981 बोरा में 7476 क्विंटल पाया गया. गोदाम की जांच के क्रम में गठित जांच दल के द्वारा गोदाम में रखे खाद्यान्न की गिनती की गयी, जिसमें विभिन्न योजनाओं का कुल 5509 बोरा में गेहूं 2754 क्विंटल के करीब व चावल 4170 बौरा में करीब 2085 क्विंटल पाया गया. इस प्रकार विभिन्न योजनाओं के भंडार पंजी व गोदाम में पाये गये गेहूं में कुल 3951 बोरा में करीब 1986 क्विंटल व चावल 10811 बोरा में करीब 5391 क्विंटल गायब पाया गया है. स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है