13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में लिखी है कि पुत्री अपने पिता के लिए दवा लाने गांव के दुकान पर गयी थी, लेकिन जब नहीं लौटी तो काफी खोजबीन किया. बाद में पता चला कि संग्राम फंदह गांव निवासी संजीव कुमार, शिवम कुमार, रिपु कुमार, फेकनी देवी, गोपाल राम सभी मिलकर मेरी नाबालिग पुत्री को गायब कर दिया है. शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार रीगा. डायल 112 की पुलिस टीम ने सोमवार की शाम रेवासी बाजार चौक पर शराब के नशे में हंगामा करते युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान रेवासी गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी सत्यम कुमार के रुप में की गयी है. जांच में शराब पीने की पुष्टि किये जाने के बाद बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 112 पर पदस्थापित थाना पुलिस लक्ष्मण सिंह ने सूचना मिलते ही रेवासी बाजार चौक पर शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि रेवासी बाजार चौक पर रेवासी गांव वार्ड नंबर पांच निवासी सुबोध प्रसाद सिंह के पुत्र सत्यम कुमार शराब के नशे में रेवासी बाजार में हंगामा कर रहा है। किसी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सत्यम को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाना लाया गया, जांच कराई गई ,जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार युवक को सुसंगत धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें