नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने 15 वर्षीया नाबालिग पुत्री के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:29 PM

रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने 15 वर्षीया नाबालिग पुत्री के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि मेरी पुत्री बगल के बाजार से दवा खरीदने गयी थी. विलंब होने के बाद खोजबीन प्रारंभ किया, लेकिन वह नहीं मिली. बाद में पता चला कि रेवासी पंचायत के कटहरी टोले निवासी रामाशंकर राय के पुत्र दीपक कुमार ने अपनी बाइक पर जबरन बैठाकर उसे ले गया है. दीपक उसे पैसे के लालच में बेच सकता है या गलत काम करवा सकता है. आपसी विवाद को लेकर महिला को किया जख्मी, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के भहमा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में जगन्नाथ दास की पत्नी सीमा देवी जख्मी हो गयी. इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. जख्मी सीमा देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी मोहन दास, रोहित दास, अमित कुमार समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जब मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी तो उक्त सभी नामजद आरोपी द्वारा मारपीट करने लगा. जिसका विरोध किया तो अश्लील गाली देने लगा. घर में रखे पेटी को तोड़कर नकद 35 हजार रुपया, कपड़ा और जेवर लेकर भाग गया. महिला समेत पांच को मारपीट कर किया जख्मी पुपरी. थाना क्षेत्र के रामपुर, बछारपुर व हरदिया गांव में हुए मारपीट में चार महिला समेत पांच व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी रामपुर निवासी रिजवाना खातून, नूरजहां खातून, सनोबर खातून, बछारपुर निवासी मो अब्दुल्ला व हरदिया निवासी लक्ष्मी देवी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी नूरजहां खातून, रिजवाना खातून, सनोबर खातून व मो अब्दुल्ला को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version