पुत्री व नाती की गुमशुदगी की दर्ज करायी प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के मुरौल गांव निवासी धर्मेश महतो ने पुत्री कृषा कुमारी(14 वर्ष) एवं नाती दिलखुश कुमार (छह वर्ष) की गुमशुदगी को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के मुरौल गांव निवासी धर्मेश महतो ने पुत्री कृषा कुमारी(14 वर्ष) एवं नाती दिलखुश कुमार (छह वर्ष) की गुमशुदगी को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 12 सितंबर की है. बताया है कि वह दोपहर में अपने घर से गणेश पूजा देखने के लिए निकली लेकिन, वापस घर नहीं पहुंची. आपसी विवाद को लेकर महिला को जख्मी किया
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के माधोपुर चतुरी गांव निवासी सरोज देवी ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें ममता देवी, नंदिनी देवी, शिव दुलारी देवी, तुलसी कुमारी को अभियुक्त बताया है. घटना 19 सितंबर की है. बताया है कि आपसी विवाद को लेकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है