सिंह टेक्सटाइल में आगजनी मामले में प्राथमिकी, पिता व पुत्र आरोपित
थाना क्षेत्र के कुआरी मदन स्थित सिंह टेक्सटाइल में सोमवार को लगी आग मामले में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मेजरगंज. थाना क्षेत्र के कुआरी मदन स्थित सिंह टेक्सटाइल में सोमवार को लगी आग मामले में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिंह टेक्सटाइल के प्रोपराइटर पंकज सिंह रवि के पिता अजय कुमार सिंह उर्फ सुरेश कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में ग्रामीण सुबोध सिंह व उसका पुत्र कुणाल सिंह को नामजद तथा चार अज्ञात को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बताया है कि 15 अप्रैल के सुबह करीब 3.00 बजे घर से बाहर निकाला तो देखा कि टेक्सटाइल कंपनी से आग की लपेट व धुआं निकल रहा है. वहां सुबोध सिंह हाथ में 10 लीटर का तेल का गैलन तथा उसका पुत्र हाथ में लुकांरी लिया था साथ ही तीन चार अज्ञात व्यक्ति हाथ में दंड लाठी लिया था तथा रवि को बर्बाद करने की बात कर रहा था. वहीं बताया कि इससे पूर्व भी सुबोध सिंह द्वारा पूरे परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी दी गयी थी. आग में 25 लाख की मशीन, कच्चा मटेरियल कपड़ा, धागा, निर्मित ड्रेस मटेरियल करीब पांच लाख तथा इनवर्टर, वॉशिंग मशीन व सीसीटीवी कैमरा सहित सबकुछ जलकर खाक हो गया. थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान का भार एसआइ साकेंद्र कुमार को सौंपा है.