रीगा. थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी कलाम खां की पत्नी सानील खातून ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि पति कलाम खां अरब देश में रहते हैं. उनको छोड़ने के लिए दिल्ली हवाई अड्डा पर पहुंची. जब दिल्ली पहुंची तो परिजनों द्वारा सूचना दी गयी कि आपकी नाबालिग लड़की घर में नहीं है. वहां से पति को छोड़कर वापस लौटी. काफी खोजबीन किया, लेकिन मेरी लड़की नहीं मिली. वह कहीं गायब हो गयी है. डंफर की ठोकर से विद्युत पोल टूटा, प्राथमिकी रीगा. बगही पावर सब स्टेशन के कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें डंफर नंबर बीआर 006 जी बी 8661 के मालिक को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि गत दिन पंछोर गांव के समीप उक्त डंफर की ठोकर से एक विद्युत का पोल टूट गया था. आपसपास के लोग डंफर सहित चालक को घेर लिया, पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जब पुलिस पहुंची तो डंफर सहित चालक वहां से फरार हो चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है