सुरसंड. सूचना के आधार पर विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को दो अलग-अलग गांव में की गयी छापेमारी में चोरी से बिजली का उपयोग करते 14 व्यक्ति पकड़े गये. विभाग के जेइ अभिमन्यु सिंह ने सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सोंदही वार्ड संख्या नौ निवासी रामकूप राय के पुत्र राममिलन राय पर 15 हजार 958 व रामजनम राय पर 9,771, सुंदरपुर निवासी ब्रह्मदेव राय के पुत्र विंदेश्वर राय पर 19,034, चलितर राय के दोनों पुत्र पच्चू राय पर 19,034 व वैद्यनाथ राय पर 19,034, राम खेलावन राय के पुत्र झगरू राय पर 19,034, मेथुर राय के पुत्र महानंद राय पर 19,034, रामजनम राय के पुत्र राम सिंहासन राय पर 19,034, राम जगन राय के पुत्र विनोद राय पर 19,034, रामवृक्ष राय के पुत्र गगनदेव राय पर 19,034, शिवजी राय के पुत्र प्रमोद राय पर 19,034, सीताराम राय के पुत्र लखन राय पर 19,034, स्व रीझन राय के पुत्र फेकू राय पर 19,034 व ब्रह्मदेव राय के पुत्र नागेंद्र राय पर 19,034 रुपये विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है. छापेमारी दल में जेइ के अलावा कार्यालय कर्मी समद अंसारी, मानव बल अफरोज अंसारी, बिट्टू कुमार व रवि किशन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है