चाकूबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज, पांच नामजद

शुक्रवार को इशोपुर गांव से आर्केस्ट्रा देखकर रात्रि में लौट रहे थाना क्षेत्र के बबुरबन वार्ड नंबर 11 निवासी योगेंद्र मुखिया के पुत्र अनिल मुखिया को चाकू मारकर घायल कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. य

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:37 PM

बाजपट्टी. शुक्रवार को इशोपुर गांव से आर्केस्ट्रा देखकर रात्रि में लौट रहे थाना क्षेत्र के बबुरबन वार्ड नंबर 11 निवासी योगेंद्र मुखिया के पुत्र अनिल मुखिया को चाकू मारकर घायल कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी उसके बड़े भाई उपेंद्र मुखिया ने की है. दर्ज प्राथमिकी में अमन कुमार, सुबोध भंडारी, राजा कुमार, बबलू शर्मा एवं मुन्ना शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया है. मालूम हो कि चाकू छाती में मारी गयी थी, जिससे अनिल की हालत नाजुक है और उसका इलाज सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. समकालीन अभियान में पूर्व के कांड का आरोपित गिरफ्तार

बाजपट्टी. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के महुआइन गांव निवासी मंजीत राय को गिरफ्तार किया गया. उसके ऊपर स्थानीय थाने में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज है. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version