12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच फर्जी शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी

एक बार फिर जिले के तीन शिक्षक एवं दो शिक्षिकाओं के शिक्षक प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है.

सीतामढ़ी. एक बार फिर जिले के तीन शिक्षक एवं दो शिक्षिकाओं के शिक्षक प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है. खास बात यह कि इन पांचों शिक्षकों ने नियोजन के दौरान एक ही संस्थान (गुवाहाटी, असम) के प्रमाण-पत्र जमा किए थे. उक्त संस्थान ने निगरानी डीएसपी को रिपोर्ट किया है कि इन पांचों के प्रमाण पत्र उनके संस्थान से निर्गत नही है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद निगरानी के वरीय डीएसपी कन्हैया लाल ने बथनाहा थाना पुलिस को आवेदन देकर इन अवैध शिक्षक/शिक्षिकाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की है. बताया गया है कि निगरानी डीएसपी द्वारा बथनाहा पुलिस को प्राथमिकी में दिए गए आवेदन के अनुसार, मिडिल स्कूल, तुरकौलिया के शिक्षक रामविलास पंडित के खिलाफ भी प्राथमिकी होनी है. पंडित मूल रूप से परिहार थाना के विष्णुपुर (द) गांव के निवासी है. इसी तरह मध्य विद्यालय, नरहा की शिक्षिका सुनीला सिन्हा सुरसंड उत्तरी गांव की रहने वाली है. मध्य विद्यालय, सिरसिया के शिक्षक राम पुकार राय सुरसंड थाना क्षेत्र के सहनियापट्टी गांव के है. इसी गांव की पूनम कुमारी भी अवैध रूप से नौकरी कर रही थी. वह फिलहाल मध्य विद्यालय, महुआवा में शिक्षिका है. सहियारा थाना क्षेत्र के बदुरी गांव के राजेश कुमार है, जो मध्य विद्यालय, महुआवा में ही अवैध शिक्षक है. उक्त पांचों शिक्षक और शिक्षिका करीब 16 से 18 वर्षो से अवैध रूप से नौकरी कर रहे है. रामविलास, सुनिला व राजेश वर्ष 2008 में नियोजित हुए थे, तो शेष दो 2008 में नौकरी हासिल किए थे. बताया गया है कि गुवहाटी की संस्थान ने रिपोर्ट किया है कि उक्त पांचों शिक्षक और शिक्षिका उनके किसी भी संस्थान के सदस्य नही रहे है. संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत नही किए गए है. गौरतलब है कि इससे पूर्व मवि, शाहपुर शीतलपट्टी की शिक्षिका ललिता कुमारी, तरह प्रावि, पटेरवा की शिक्षिका विनीता कुमारी और मवि, कोईली के शिक्षक संजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें