चूड़ी की दुकान में लगी आग
मुख्यालय स्थित परिहार चौक पर गुरुवार की देर रात बिजली की शॉट सर्किट से एक चूड़ी की दुकान में
परिहार. मुख्यालय स्थित परिहार चौक पर गुरुवार की देर रात बिजली की शॉट सर्किट से एक चूड़ी की दुकान में आग लगने से बड़ी संख्या में चूड़ी, लहठी, विद्युत सामग्री व फर्नीचर समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया. दुकानदार तौसीफ अंसारी ने बताया कि इस घटना में करीब तीन लाख की क्षति हुई है. सूचना पर थाना से पहुंची अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित ने अग्निशमन पदाधिकारी को आवेदन देकर सहायता राशि उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. बताया गया कि गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे विद्युत के शॉट सर्किट से दुकान में आग लग गई. आग की लपटे को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन वाहन की मदद से आग बुझाया गया.