कचरा जलाने में निजी विद्यालय में अगलगी

थाना परिसर से सटे राम जानकी मठ परिसर में संचालित जेएस बोर्डिंग स्कूल नामक एक निजी स्कूल में मंगलवार की शाम को हुई अगलगी की घटना में करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:16 PM

बैरगनिया. थाना परिसर से सटे राम जानकी मठ परिसर में संचालित जेएस बोर्डिंग स्कूल नामक एक निजी स्कूल में मंगलवार की शाम को हुई अगलगी की घटना में करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, श्री रामजानकी मठ परिसर में पिछले कई दशकों से संचालित उक्त स्कूल में मंगलवार की शाम करीब छह बजे अचानक अगलगी की घटना हो गयी. आग की उठी लपटों को देखकर जहां आसपास के लोग जुटकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं, स्कूल प्रबंधक भी पहुंच गए व उनके कई ग्रामीण भी बाल्टी लेकर पहुंचे, तो वहीं, नगर परिषद ने पानी की टंकी भरकर भेज दी. फलतः काफी मशक्कत के बाद आग पर करीब डेढ़ घंटे बाद काबू पाया गया. तब अग्निशामक यंत्र जब तक पहुंची तबतक छात्र छात्राओं के लिए मंगायी गयी नयी किताबें, कॉपी डेस्क, बेंच व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गयी थी. स्कूल के निदेशक दीपांकर चौधरी ने बताया कि इस अग्निकांड में स्कूल के करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है. घटना को लेकर विद्युत विभाग की ओर से कुछ घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गयी थी. अगलगी की मुख्य वजह कचरा जलना बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version