टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग
प्रखंड के कुआरी मदन स्थित सिंह टेक्सटाइल ( रेडीमेट गारमेंट्स की फैक्ट्री) में सोमवार कि अहले सुबह आग लगने से पूरा फैक्ट्री जलकर राख हो गया.
मेजरगंज (सीतामढ़ी). प्रखंड के कुआरी मदन स्थित सिंह टेक्सटाइल ( रेडीमेट गारमेंट्स की फैक्ट्री) में सोमवार कि अहले सुबह आग लगने से पूरा फैक्ट्री जलकर राख हो गया. फैक्ट्री में कार्यरत कर्मी दीपक कुमार के अनुसार तकरीबन एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गयी है.बताया गया कि सुबह करीब चार बजे फैक्ट्री में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. उस समय फैक्ट्री के अंदर दीपक कुमार नामक एक कर्मी सो रहा था. आग की तेज लपटे से उत्पन्न गर्मी का आभास होने पर दीपक की नींद खुली. दीपक के अनुसार उसके गेट का दरवाजा बाहर से लॉक था. वह अंदर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. अपने आप को मौत से घिरता देख दीपक ने साहस का परिचय देते हुए एक खिड़की तोड़ने में सफल होने के बाद वह बाहर निकाला. आस पड़ोस के एकत्रित लोगों में किसी ने अगलगी की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी. करीब एक घंटे भीषण आग की चपेट में रहने के बाद अग्निशमन दल की दो टीम ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक पंकज सिंह रवि एक मामले में विगत तीन माह से जेल में है. फिलहाल फैक्ट्री की देखरेख उनके चचेरे भाई चंदन सिंह कर रहे हैं. चंदन ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर ओवरलॉक मशीन, फोल्डिंग मशीन, एलास्टिक मशीन, काज बटन मशीन, फिडप मशीन, थ्री नोज मशीन, कपड़ा कटिंग मशीन, कढ़ाई मशीन, सिलाई मशीन, प्रेस ब्वॉयलर मशीन सहित 35 बड़े-बड़े मशीन लगे थे. 6 लाख.30 हजार रूपया लॉकर में था. इसे अलावा बड़ी मात्रा में रॉ मैटेरियल व तैयार कपड़ों का भंडारण गोदाम में था. सब कुछ जलकर नष्ट हो गया. घटना की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की. समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था.