आग से बचाव की दी जानकारी
दुर्घटना से बचाव व सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है
रून्नीसैदपुर. अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय अग्निशमन सेवा के कर्मियों के द्वारा लोगों के बीच बैठक, मॉकड्रील, संभाषण व पर्चा के माध्यम से आग्निकांड की दुर्घटना से बचाव व सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ पंचायत के माधोपुर सारनाथ में सागर भीओ जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका दीदी के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित इस कार्यक्रम में अग्निशामन सेवा के कर्मी संदीप कुमार व रौशन कुमार सिंह के द्वारा लोगों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर,अलाव(घुड़ा) व विद्युत शाॅट सर्किट से लगने वाले आग, झुग्गी झोपड़ी व मवेशी घर में लगने वाले आग व खेतों के फसलों में लगने वाले आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर मौकड्रिल व संभाषण के माध्यम से जानकारी दी गयी. बताया गया कि रसोई गैस सिलेंडर जब उपयोग में नहीं हो तो वाल्व पर सुरक्षा कैप लगा लें. सुरक्षा कैप को नायलन के धागे से गैस सिलेंडर के साथ बांध कर रखें. गैस स्टोव को गैस सिलेंडर के स्तर से सदैव ऊंचे प्लेटफॉर्म पर रखें. गर्मी के मद्देनजर सुबह नौ बजे से पूर्व खाना तैयार कर लें, खाना बनाते समय बाल्टी में पानी रखने व खाना बनाने के बाद चुल्हा के आग को पूरी तरह से बुझा लेने की सलाह दी गयी. वहीं आग लगने के बाद आग पर कैसे काबू पाया जा सके इस पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. अग्निशमन सेवा का मोबाइल नंबर की जानकारी भी दी गयी. पर्चा-पोस्टर का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के मौके पर रीना देवी, राधा कुमारी, आशा देवी, खुशबू देवी, रेखा देवी, चिंता देवी, पुनिता देवी व रिंकी देवी समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है