Loading election data...

श्रावण मास की पहली सोमवारी आज

सावन का महीना सोमवार से प्रारंभ हो गया है. इस अवसर पर प्रत्येक सोमवार को सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:08 PM

सीतामढ़ी/डुमरा. सावन का महीना सोमवार से प्रारंभ हो गया है. इस अवसर पर प्रत्येक सोमवार को सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते है. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभिन्न मठ-मंदिरों में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीओ रामकृष्णा ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है. वहीं, सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को संबंधित क्षेत्र में सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए हलेश्वर स्थान में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बताते चले कि इस वर्ष सावन माह में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कुल पांच सोमवारी व्रत होगा.

— इन स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस किये गए तैनात

एसडीओ व एसडीपीओ ने विधि-व्यवस्था संधारण करने के उद्देश्य से बागमती नदी स्थित ढेंग घाट, मनियारी मठ, ससौला चौक, शंकर मंदिर अन्हारी मठ, हलेश्वर स्थान, हलेश्वर स्थान मंदिर का गर्भगृह, फतहपुर गिरमिशनी, कचबचीपुर, बगही धाम, पुनौरा धाम मंदिर, राजोपट्टी शिव मंदिर व डुमरा के शंकर चौक मंदिर पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है.

— जल लेकर श्रद्धालु ढेंग घाट से करते हैं प्रस्थान

बताया गया कि सावन माह में प्रत्येक सोमवार को फतहपुर गिरमिसानी स्थित हलेश्वर स्थान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं. इनमें कई श्रद्धालु प्रत्येक रविवार को ढेंग घाट स्थित बागमती नदी में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक के लिए कांवर से जल भरकर हलेश्वर स्थान के लिए प्रस्थान करते हैं व सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. इस बीच कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालु रीगा चीनी मिल के समीप मध्य विद्यालय रीगा में विश्राम करते हैं. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी तैनात किये गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version