पहले मतदान किया, फिर श्राद्धकर्म
बहुत सारे लोग मतदान को महत्व नहीं देते है. ऐसे लोगों के लिए वोटिंग छोटी बात होती है. इन्हें नहीं मालूम की एक वोट की कीमत क्या होती है.
सीतामढ़ी. बहुत सारे लोग मतदान को महत्व नहीं देते है. ऐसे लोगों के लिए वोटिंग छोटी बात होती है. इन्हें नहीं मालूम की एक वोट की कीमत क्या होती है. ऐसे लोग इस बात से अनजान हैं कि एक वोट से हार-जीत ही नहीं, बल्कि सरकार भी चली गई है. वोट को छोटी बात कहने वाले लोगों को एक वोटर चिरंजीवी कुमार से सीख लेनी चाहिए. किडनी की बीमारी से मां का देहांत होने से आहत चिरंजीवी को इस हालात में भी वोट की कीमत अच्छी तरह मालूम है. तभी तो श्राद्ध कर्म के दिन चिरंजीवी ने पहले मतदान करना उचित समझा. उसके बाद तुरंत श्राद्ध कर्म में जुट गया. वह जिला उद्योग केंद्र के समीप बूथ पर मतदान किया. बीएससी नर्सिंग का छात्र चिरंजीवी नाहर चौक स्थित श्रीनगर का निवासी है. वोटिंग के बाद उसने मतदान केंद्र से एक सेल्फी भी लिया. साथ ही वीडियो जारी कर वोटरों को संदेश दिया कि सब काम छोड़े… मतदान से जुड़े “. सीतामढ़ी. योगेंद्र एवं पूजा वैसे तो करीब एक वर्ष से किसी न किसी कारण से चर्चित रहे है. यह जोड़ी फिर चर्चा है. योगेंद्र व पूजा ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया. दोनों मिडिल स्कूल, रामपुर परोड़ी बूथ पर मतदान करने पहुंचे हुए थे. इस जोड़ी ने भी यह संदेश दिया है कि पहले वोटिंग जरूरी है, उसके बाद ही कोई काम. गौरतलब है कि डुमरा प्रखंड के रामपुर परोड़ी गांव निवासी योगेंद्र मात्र तीन फुट, तो पत्नी 3.5 फुट की है. अपने छोटे कद काठी के लिए योगेंद्र गांव-समाज में हर किसी के लिए एक कौतूहल का विषय बने रहे है. योगेंद्र अधिक सुर्खियों में तब खूब आये थे, जब मई 2023 में उनकी शादी हुई थी. काफी प्रयास के बाद योगेंद्र की कद काठी की लड़की मिली थी और उनकी शादी संभव हो सकी थी. मात्र 3 फीट के होने के चलते योगेंद्र की शादी नही हो पा रही थी. जिला प्रशासन के स्तर से योगेंद्र और पूजा को दिव्यांग स्वीप आइकॉन घोषित किया गया था. वोटरों को वोटिंग के लिए जागरूक करने को उक्त दंपत्ति का कई वीडियो भी निकल हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है