विसर्जन के दौरान उत्पात मचाने व माहौल बिगाड़ने के आरोप में पांच गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:29 PM

मेजरगंज. स्थानीय थाने की पुलिस ने विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर थाना में पदस्थापित पुअनी शिवचंद्र यादव के आवेदन के आलोक में थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बसबिट्टा गांव निवासी आदर्श मिश्रा, निखिल कुमार, शिवम पासवान, सुभाष कुमार, दीपेंद्र कुमार, सेंपू मिश्रा तथा रुन्नीसैदपुर थाना अंतर्गत अथरी गांव निवासी उज्जवल कुमार उर्फ टनटन को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि विजयादशमी के दिन बसबिट्टा बाजार पर महावीर झंडा का आयोजन किया गया था. जहां सभी आरोपित जुलूस के दौरान उत्पाद मचाया. इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी के साथ हाथापायी व गाली-गलौज की. स्थानीय एक दुकानदार की दुकान में तोड़-फोड़ व लूटपाट की. बाजार में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया. झंडा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक दंगा जैसे हालात उत्पन्न करने की कोशिश करते हुए दूसरे समुदाय के घरों में केरोसिन तेल के फव्वारे से करतब दिखाने की आड़ में आगजनी करने का प्रयास किया गया. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को उज्जवल कुमार उर्फ टनटन को उसके नानी के घर बसबिट्टा से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक 315 बोर का देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उज्जवल के निशानदेही पर स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे आदर्श मिश्रा, निखिल कुमार, शिवम पासवान व सुभाष कुमार को भी अस्पताल परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, फरार नृपेंद्र कुमार व शैंपू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किये गये आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे लोग जेल में बंद कुख्यात अपराधी श्याम पांडेय के गुर्गे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version