1770 बोतल शराब के साथ पांच बाइक जब्त
भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय इंदरवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की सुबह पिलर संख्या-319/24 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल की 1770 बोतल नेपाली देसी सौंफी शराब व पांच बाइक को जब्त की.
सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय इंदरवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की सुबह पिलर संख्या-319/24 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल की 1770 बोतल नेपाली देसी सौंफी शराब व पांच बाइक को जब्त की. इस दौरान जवानों ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि, चार अन्य तस्कर शराब लदी अपनी-अपनी बाइक को छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला. पकड़े गये तस्कर की पहचान जिले के बेला थाना अंतर्गत बनजरही गांव निवासी कमलेश राय के पुत्र अभय कुमार के रूप में की गयी है. एसएसबी ने जब्त शराब व पांचों बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. कार्रवाई दल में बीओपी कमांडर उप निरीक्षक केशव राम पटेल जवान शेर शाह जहां, आशीष कुमार, काशी परिमल, अनुप कुमार पांडेय व निरत सिंह शामिल थे.थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कांड दर्ज करने के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है