बैरगनिया में आर्म्स के साथ पांच शातिर गिरफ्तार
रगनिया थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के फुलवरिया घाट पक्की सड़क से तीनमुहानी के पास चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री के लिए एकत्र पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी/बैरगनिया. बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के फुलवरिया घाट पक्की सड़क से तीनमुहानी के पास चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री के लिए एकत्र पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी का संबंध बाइक चोर गिरोह से है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. उनकी पहचान जवाहर नगर वार्ड नंबर 10 निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार (22), पचटकी राम निवासी अवधेश राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (23), जवाहर नगर वार्ड नंबर नौ निवासी मोहन चौधरी के पुत्र रौशन कुमार (25), गांधीनगर निवासी मुन्ना पासवान के पुत्र बादल पासवान (22) एवं थाना रोड बैरगनिया निवासी स्व गणेश पासवान के पुत्र मोनू कुमार (23) के रूप में की गयी है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने शनिवार को बताया कि चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की सूचना पर बैरगनिया थानाध्यक्ष पुनि कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इन पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में प्रपुअनि सोनू कुमार यादव, स पुअनि कुमोद कुमार सिंह भी सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है