Loading election data...

पुनौरा में लूट के मोबाइल के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार की रात पमरा चौक के पास से लूटी गयी मोबाइल के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:05 PM

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार की रात पमरा चौक के पास से लूटी गयी मोबाइल के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर वार्ड नंबर 7 निवासी प्रितम कुमार उर्फ गोलू, इसी गांव के मोहन चौधरी के पुत्र विकास कुमार, बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी वार्ड नंबर 13 निवासी संतोष चौधरी के पुत्र गुड्डु कुमार, भोरहा टोला गौसनगर निवासी प्रद्युमन पासवान के पुत्र बृजकिशोर कुमार एवं शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर वार्ड नंबर 9 निवासी सुखारी बैठा के पुत्र मनीष कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 12 जून की रात्रि को पुनौरा थाना क्षेत्र के एक सक्रिय गिरोह द्वारा फुलमत पेट्रोल पंप के पास से एक राहगीर को मोटरसाइकिल से जाने के क्रम में ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूटपाट किया गया था. इस संदर्भ में पुनौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. कांड में तैनात गुप्तचरों के माध्यम से लूटी गयी मोबाइल को बेचने के लिए कुछ लड़कों के पमरा चौक पर आने की सूचना पर टीम का गठन कर सादे लिवास में पुलिसकर्मियों की वहां तैनाती कर पहले प्रितम को लूट के मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. पूछताछ के उपरांत अन्य चारों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से लूटी गयी दो मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में प्रितम ने लूटे गये दोनों मोबाइल का लॉक अपने साथी बृजकिशोर कुमार के दुकान पर खुलवाने की बात बतायी. कार्रवाई टीम में पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव, प्रपुअनि अतुल राणा, सिपाही दिलीप कुमार भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version