पांच शिक्षिकाएं व दो शिक्षक सेवा से बर्खास्त

फर्जी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षक व पांच शिक्षिकाओं को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 7:02 PM

सीतामढ़ी. फर्जी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षक व पांच शिक्षिकाओं को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सभी बथनाहा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत थे. खास बात यह कि जिस नियोजन इकाई ने इन अवैध शिक्षकों को बहाल किया था, उसी ने सेवा से बाहर का रास्ता दिखाया है. ये सभी अवैध शिक्षक एक से डेढ़ दशक तक नौकरी किए हैं. वर्षों बाद निगरानी विभाग को पता चला था कि इनके प्रमाण-पत्र अवैध हैं. गौरतलब है कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में निगरानी विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों/शिक्षिकाओं के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच की जा रही है. इसी जांच के सिलसिले में बथनाहा प्रखंड के दो शिक्षक व पांच शिक्षिकाओं के प्रमाण-पत्र फर्जी पाए हैं. इनमें से चार के खिलाफ पिछले वर्ष, तो तीन के खिलाफ चालू वर्ष 2024 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version