17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी के लिए गयीं पांच लड़कियां डूबीं, तीन की मौत, एक लापता

प्रखंड की रनौली पंचायत के कोदरकट गांव के पूरब जमुरा नदी के तटबंध के समीप पोखरनुमा जलाशय में गांव की पांच युवतियां डूब गयीं.

बथनाहा (सीतामढ़ी). प्रखंड की रनौली पंचायत के कोदरकट गांव के पूरब जमुरा नदी के तटबंध के समीप पोखरनुमा जलाशय में गांव की पांच युवतियां डूब गयीं. कुछ साहसी ग्रामीणों के अथक प्रयास से तीन के शव निकाले गये. उनकी पहचान गांव के शंभू सिंह की पुत्री जान्हवी कुमारी (13), स्व ललन सिंह की पुत्री बॉबी कुमारी (22) व नवीन सिंह की पुत्री अलका कुमारी (22) के रूप में की गयी है. एक किशोरी को बेहोशी की हालत में जलाशय से बाहर निकाला गया. उसकी पहचान जान्हवी कुमारी की बड़ी बहन शिवानी कुमारी (16) के रूप में की गयी है. शिवानी को शहर के किसी अस्पताल में भेजा गया. नवीन सिंह की पुत्री अंशिका कुमारी (20) अभी भी लापता है. उसकी तलाश अंधेरा होने तक ग्रामीण कर रहे थे. ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग कर रहे थे. सभी लड़कियां नवरात्र में घर-आंगन की लिपाई-पुताई के लिए जलाशय के किनारे से चिकनी मिट्टी लाने के लिए गयी थीं. मिट्टी निकालने के दौरान कुछ के पैर फिसल गये, तो कुछ डूब रहीं सहेलियों को बचाने की कोशिश में फिसलकर गहरे पानी चली गयीं. पंसस प्रतिनिधि पदारथ झा समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे की है. सीओ को तुरंत सूचना दी गयी, लेकिन न तो खुद आये और न ही शाम तक एनडीआरएफ की टीम आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें