सुरसंड में पांच हॉस्पीटल व जांच घर सील

डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की टीम ने मंगलवार को नगर में अवैध रूप से संचालित होने की खबर मिलने के बाद करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम व जांच घरों में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:59 PM

रसंड. डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की टीम ने मंगलवार को नगर में अवैध रूप से संचालित होने की खबर मिलने के बाद करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम व जांच घरों में छापेमारी की. सीओ सतीश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह, डॉ राय राजेश, स्वास्थ्य प्रबंधक मो सदरुद्दीन, प्रधान लिपिक अजीत राय, बीएमई अमन कुमार, सअनि अरुण कुमार पूरी ने पुलिस बल के साथ सिटी हाॅस्पीटल, आशा अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, खान क्लिनिक, संजीवनी क्लिनिक, सेवा जांच घर व एमभी हॉस्पिटल समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर आवश्यक कागजातों की जांच की. इस दौरान खान क्लिनिक में दो बंद कमरों का ताला तोड़कर चार सिजेरियन मरीज क्रमशः प्रखंड के मकुनहिया निवासी संगीता कुमारी, हनुमाननगर गोट निवासी तबस्सुम खातुन, रघरपुरा निवासी चंचला कुमारी व बथनाहा प्रखंड के साहियारा गांव निवासी जूही कुमारी जबकि सिटी हाॅस्पीटल से ओपीडी मरीज सुरसंड निवासी चंदा कुमारी को एम्बुलेंस द्वारा सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं खान क्लिनिक व सिटी हॉस्पिटल में संचालित दवा दुकान को भी सील कर दी गयी. उक्त दोनों नर्सिंग होम से छापेमारी टीम में कई तरह की दवायें, डी एंड सी सेट, उपकरण व रजिस्टर को भी जब्त कर लिया. छापेमारी टीम ने खान क्लिनिक के संचालक डॉ अनवर अहमद कादरी, उसके कर्मी चंदन कुमार व आशा अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर थाना के हवाले कर दिया गया. छापेमारी की भनक लगते ही कई नर्सिंग होम के संचालक क्लिनिक को बंद कर फरार हो गए. सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है. छापेमारी के बाद सिटी हाॅस्पीटल, आशा अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, सेवा जांच घर, खान क्लिनिक व संजीवनी क्लिनिक को सील कर दिया गया है. बताया गया कि आशा अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर बथनाहा पीएचसी में लिपिक के पद पर कार्यरत सचिन कुमार की है. छापेमारी की कार्रवाई से डीएम व सिविल सर्जन को अवगत करा दी गयी है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version