परिहार, डुमरा व सुरसंड में पांच अवैध आरा मिल हुआ सील
वन विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित अवैध आरा मिल के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है.
सीतामढ़ी. वन विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित अवैध आरा मिल के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है. बताया गया है कि वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ अमिता राज के आदेश पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरुण प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गत 15 जुलाई को दो एवं 18 जुलाई को तीन अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को सील कर संबंधित मिल मालिकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीएफओ डॉ अमिता ने बताया कि जिले के परिहार थाना अंतर्गत मानिकपुर मुसहरनिया निवासी पूनम देवी द्वारा ई-मेल पर दी गई सूचना के आधार पर 15 जुलाई को परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर मुसरनिया गांव स्थित लक्ष्मण शर्मा के पुत्र पंकज ठाकुर एवं डुमरा प्रखंड के कचबच्चीपुर स्थित कमलेश भंडारी के पुत्र राहुल भंडारी के अवैध आरा मिल को सील किया गया. इसी प्रकार 18 जुलाई को सुरसंड प्रखंड के कुम्मा गांव स्थित शिव वचन शर्मा के पुत्र धीरज शर्मा, जोखन राय एवं जामुन मंडल के अवैध आरा मिल को सील करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है