बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के चंद्रपुर वार्ड नंबर पांच में मंगलवार को ट्रक व स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में स्कॉर्पियो पर सवार चालक समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसमें चालक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. ट्रैफिक कार्यालय, चंद्रपुर से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 8:20 बजे नेपाल के चंद्रपुर से सर्लाही जा रही स्कॉर्पियो(ना 4 च 3694) तथा ट्रक (बाप्र 01-006ख 5729) के बीच घने कोहरे के कारण जोरदार टक्कर हो गयी. सभी जख्मी को चंद्रपुर स्थित सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा. ज़ख्मी लोगों में बारा जिले के सिमरौनगढ़ नपा वार्ड नंबर 7 निवासी संतोष कुशवाहा (27 वर्ष), रौतहट जिले के बौद्धीमाता नपा-तीन, मटिअरवा निवासी निवासी चालक राम विनोद महतो(21 वर्ष), मौलापुर नपा- 30 निवासी सुदिप कुमार यादव(18 वर्ष), दुर्गा भगवती गांवपालिका निवासी प्रशांत ठाकुर(18 वर्ष) तथा सोही नपा-2 निवासी प्रदीप कुशवाहा(18 वर्ष) शामिल है. इस दुर्घटना में स्कार्पियो चालक चालक को गर्दन में गहरा चोट लगी है तथा उसकी स्थिति गंभीर है. ट्रक चालक दोखला गिरी नपा निवासी फुरी तमांग (28 वर्ष) व ट्रक को इलाका प्रहरी कार्यालय चंद्रपुर में रखकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है